Welcome To
श्री महाकालेश्वर धाम, मुरादाबाद
श्री महाकालेश्वर धाम मन्दिर काँची कोटि पीठ आचार्य स्वामी गणेशानन्द जी के आशीर्वाद से मन्दिर में स्थापित ज्योति लिंगम् अति प्राचीन है। इसके पूर्व में अति प्राचीन बांबी में देवताओं का निवास है। उज्जैन स्थित महाकाल की ज्योति से समृद्ध इस मंदिर में स्थित ज्योति लिंग पर जलाभिषेक जीवन में समृद्धि एवं सुख प्रदान करता है। यहाँ स्थित सिद्ध शिवलिंग एवं अष्ट धातुओं से निर्मित श्री महाकालेश्वर शिव भगवान अपने पूर्ण परिवार, नटराज, ब्रह्मा जी, विष्णु जी, अर्धनरीश्वर, पार्वती जी के अनेकों अलौकिक रूपों के साथ श्री बजरंगबली हनुमान जी भी विराजमान है। इनके दर्शन मात्र से ही भोले नाथ की कृपा जीवन में प्राप्त होती है। मंदिर परिसर में देवलोक का कल्पवृक्ष जिसे कलपद्रुप, कल्पतरु, सुरतरु, देवतरु तथा कल्पलता आदि नामों से जाना जाता है। पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन में 14 रत्नों में प्राप्त कल्पवृक्ष इंद्र को दिया गया था। कल्पवृक्ष से जिस इच्छा की याचना की जाये वह प्राप्त हो जाती है। श्री भागवत अनुसार “भगवान श्री कृष्ण ने इसे स्वर्ग से पृथ्वी पर पदार्पण किया था।”
श्री महाकालेश्वर धाम इतिहास
श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर की स्थापना दि० - 07.07.1995 में की गयी थी। ला० ज्योति प्रसाद अग्रवाल व ला० ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपनी समक्षता से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। यह मंदिर पूज्य पितामह ला० मूल चंद व पिताश्री ला० रामपतमल व ला० गंगा सहाय की स्मृति में स्थापित किया गया था।